Bhopal
आबकारी विभाग ने 3 प्रकरण कायम कर अवैध मदिरा जप्त की:
सीहोर। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा जिलेभर में अवैध मदिरा के विरुद्ध निरन्तर कार्यवाही की जा रही हैं। आबकारी दल ने वृत्त बुधनी के अनेक क्षेत्रों में सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण एवं अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 3 प्रकरण कायम कर देशी-विदेशी मदिरा जप्त की है। कार्यवाही में थाना शाहगंज अंतर्गत सीएम हेल्पलाइन की लेवल एक की तीन तथा लेवल दो की दो शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण किया गया।
जिला आबकारी अधिकारी कीर्ति दुबे से प्राप्त जानकारी अनुसार आबकारी अमले ने बुधनी में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की विभिन्न धाराओं के तहत छापामार कार्रवाई की। कार्यवाही में वृत्त बुधनी अंतर्गत ग्राम बकतरा में आरोपी बबलेश चौहान से 15 लीटर कच्ची शराब, बुधनी में हाइवे पर स्थित पटेल ढाबे में आरोपी दुर्गेश मालो से 51 पाव विदेशी शराब, आज़ाद ढाबे में आरोपी शशांक वंसज से 28 पाव विदेशी शराब, 9 पाव प्लेन शराब और 5 बॉटल बीयर जप्त की गई। साथ ही बुधनी के अन्य ढाबों पर भी तलाशी की कार्यवाही की गई। कार्यवाही आबकारी उप निरीक्षक नीरज दुबे,चन्दर सिंह, शारदा कारोलिया सहित आबकारी विभाग के दल द्वारा की गई। अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही सतत जारी रहेगी।
08/27/2022 03:13 PM