Bhopal
बैरागढ पुलिस ने शातिर वाहनचोर गिरोह का किया पर्दाफाश, वाहन चोर व खरीदार समेत 4 आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार:
भोपाल/बैरागढ़। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन मे अपराधियो एवं संपत्ति संबंधी अपराधो तथा अपराधियो की धरपकड हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है ।
बैरागढ व भोपाल जिले मे बढती वाहन चोरी की घटनाओ को रोकने के लिये वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशनुसार सहायक पुलिस आयुक्त बैरागढ अंतिमा समाधिया के निर्देशन मे थाना प्रभारी बैरागढ को एक टीम गठित कर वाहन चोरी की रोकथाम हेतु लगाया गया था टीम द्वारा दिनाँक 26 अगस्त को सीहोर नाका बैरागढ मे वाहन चेकिंग की जा रही थी चैकिंग के दौरान वाहन चेकिंग सीहोर तरफ से एक लडका बिना नंबर की मोटरसाईकिल लेकर आया जिसे रोका तो पुलिस को देखकर भगाने का प्रयास करने लगा। टीम द्वारा घेरांबंदी कर पकडकर वाहन के संबंध मे पूछताछ की गई तो उसके द्वारा कोई संतोषजनक उत्तर न देने पर उसे वाहन के साथ थाना लाकर पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम सतीश मेवाडा बताया जो अपने साथी अनीस कुचबदिया के साथ मिलकर बैरागढ क्षेत्र से 8 दो पहिया वाहन, थाना खजूरी सडक से 1 दो पहिया वाहन, थाना गांधीनगर से 1 दो पहिया वाहन, थाना कोतवाली सीहोर से 1 दो पहिया वाहन, थाना नरसिहगढ राजगढ से 1 दो पहिया वाहन, देवास से 1 दो पहिया वाहन तथा भोपाल जीआरपी से 1 दो पहिया वाहन कुल 14 दो पहिया वाहन कीमत लगभग 8 लाख रूपये तथा आरोपीयो की निशांदेही पर खजूरी सडक भोपाल से अलग-अलग वाहनों को जप्त कर बरामद किया गया था मामले मे धारा 411 भादवि का दर्ज किया गया है। प्रकरण मे दो आरोपी फरार है जिनकी तलाश हेतु मुख्य आरोपी से पूछताछ की जा रही है। दोनो फरार आरोपीयो की तलाश कर लगभग आधा दर्जन वाहनो को बरामद किया जाना शेष है। आरोपी के संबध मे कंट्रोल रूम के माध्यम से समस्त थानो को बताया गया।
08/27/2022 12:22 PM