Bhopal
कलेक्टर-एसपी ने नर्मदा घाट के किनारों पर बसे गांवों का निरीक्षण कर बाढ़ राहत की व्यवस्थाएं देखी:
सीहोर ।रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
सीहोर के कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर और एसपी मयंक अवस्थी ने बुधनी एवं शाहगंज में नर्मदा किनारे बसे अनेक गांवों का निरीक्षण किया और बाढ़ राहत की व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने ग्राम जैत, सोमलवाड़ा, सहित अनेक गांव का भ्रमण कर संभावित बाढ़ आपदा से निपटने की तैयारी का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ग्रामवासियों को नर्मदा का जल स्तर बढ़ने के पूर्व ऊंचे स्थानों पर जाने की समझाइश दी और संबंधित अधिकारियों को ग्रामवासियों को शिफ्ट कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों को संभावित बाढ़ तथा जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
लगातार हो रही बर्षा के चलते नर्मदा किनारें बसे ग्रामीण क्षेत्रों से ग्रामवासियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए कलेक्टर ठाकुर और एसपी अवस्थी स्वयं उपस्थित रहकर बाढ़ संभावित क्षेत्र सोमलवाड़ा के निवासियों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कराया। बाढ़ संभावित क्षेत्रों से ग्रामवासियों के बचाव के लिए शाहगंज में राहत शिविर बनाया गया है, जिसमें पेयजल, भोजन, दवाएं आदि तथा ठहरने की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं गई हैं। महिलाओं, बच्चों और वृद्धजनों को सबसे पहले लाया जा रहा है।
बरगी तथा तवा बांध से 15 अगस्त को पानी छोड़ा गया है। इसके साथ ही जिले में निरंतर हो रही वर्षा के चलते नर्मदा का जल स्तर बढ़ने के कारण उत्पन्न होने वाली स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन की टीम ने सभी तैयारियां कर ली है। कलेक्टर ठाकुर लगातार हो रही वर्षा से जिले में उत्पन्न स्थिति की पल-पल की जानकारी ले रहे है और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दे रहे है। बुधनी एसडीएम राधेश्याम बघेल, नायब तहसीलदार अंबर पंथी, जनपद सीईओ देवेश सराठे एवं टीआई नरेन्द्र कुलस्ते के दल ने पूरे ग्रामवासियों को राहत शिविर में शिफ्ट कराया।
भारी बारिश के दौरान बच्चों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर ने 16 एवं 17 अगस्त 2022 को जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों के लिए अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश केवल छात्र-छात्राओं के लिए घोषित किया गया है।
08/16/2022 02:04 PM