Bhopal
द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को मजबूत करने के लिए आयोजित दूसरी भारत-बांग्लादेश त्रि-सेवा स्टाफ वार्ता:
नई दिल्ली। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
दूसरी भारत-बांग्लादेश त्रि-सेवा स्टाफ वार्ता ( टीएसएसटी ) 10 अगस्त, को नई दिल्ली में आयोजित की गई थी। बैठक की सह-अध्यक्षता एकीकृत स्टाफ के उप सहायक प्रमुख, आईडीसी (ए), मुख्यालय एकीकृत द्वारा की गई थी। बांग्लादेश की ओर से रक्षा कर्मचारी (आईडीएस) ब्रिगेडियर विवेक नारंग और महानिदेशक ऑपरेशन और योजना निदेशालय सशस्त्र बल डिवीजन ब्रिगेडियर जनरल हुसैन मुहम्मद रहमान।
बैठक एक दोस्ताना, गर्मजोशी और सौहार्दपूर्ण माहौल में आयोजित की गई थी। चर्चा तीनों सेवाओं के मौजूदा द्विपक्षीय रक्षा सहयोग तंत्र के दायरे में हुई और नई पहल पर केंद्रित थी तथा द्विपक्षीय रक्षा जुड़ाव को और मजबूत होगी।
TSST मुख्यालय IDS और बांग्लादेश सशस्त्र बल प्रभाग के बीच रणनीतिक और परिचालन स्तरों पर नियमित वार्ता के माध्यम से दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को बढ़ावा देने के लिए स्थापित एक मंच साबित होगा ।
08/10/2022 03:56 PM