Bhopal
भोपाल क्राइम ब्रांच ने किया शाहपुरा लूट का खुलासा इन्दौर से आये थे कुख्यात बदमाश लूट की वारदात करने:
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
क्राइम ब्रांच की विशेष टीम द्वारा थाना शाहपुरा के अपराध क्रमांक 467/22 धारा 392 भादवि में लूटा मोबाईल, नगदी, बैग व घटना में प्रयुक्त वाहन को किया बरामद । लूट के नगदी एवं घटना में प्रयुक्त दो पहिया वाहन के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।
3 अगस्त को फरियादिया श्रुति कौशल उम्र 29 वर्ष दानिश कुंज कोलार रोड भोपाल निवासी, फिटनिश जिम से निकलकर पेट्रोल पंप से पेट्रोल डलाकर अपने घर वापिस जा रही थी । कि प्रातः 10.00 बजे धारणी रेस्टोरेंट के पास शाहपुरा भोपाल के पास पहुँची तो पीछे से दो अज्ञात लड़के पल्सर मोटर साइकिल से आये और महिला से बैग चैन छीन कर भाग गये जिससे महिला गिर गई और महिला को गंभीर चोट भी आई है, की रिपोर्ट पर से थाना शाहपुरा में अपराध क्रमांक 467/22 धारा 392 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा क्राइम ब्रांच की टीम का गठन किया गया एवं क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ द्वारा मौके पर जाकर घटना का निरीक्षण कर टीम को निर्देश दिये गये क्राइम ब्रांच की टीम ने अपनी मेहनत से लूट की वारदात का खुलासा किया। आरोपी पूर्व में इन्दौर में लूट, डकैती, चोरी व अन्य जघन्य अपराध घटित कर चुके है । आरोपीयों से पूछताछ जारी है । अन्य लूट की वारदातो का हो सकता है बड़ा खुलासा । आरोपी योगेश इन्दौर से आकर बीमाकुंज भोपाल में अपने भाई राजेश टेकाम के घर में रहकर, अपने पुराने साथी के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दे रहा था। इन्दौर पुलिस से पुराना रिकार्ड एवं घटनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है ।आरोपी स्कूटी पर जाने वाली महिलाओ को जो अपने साथ बैग लिए रहती थी । उनका पीछा कर सुनसान जगह पर लूट करते थे ।
08/10/2022 03:13 PM