Bhopal
स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह की तैयारियाँ उत्कृष्ठ हों - फुल ड्रेस रिहर्सल 13 को संभागायुक्त:
भोपाल।रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह के लिए सभी विभाग उन्हें सौंपे गये कार्य समय से पूर्ण कर लें, ताकि अंतिम समय में किसी प्रकार के परिवर्तन अथवा संशोधन की आवश्यकता शेष नही रहे । संभागायुक्त मालसिंह भयडिया ने स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के मुख्य समारोह संबंधी तैयारियों का लाल परेड मैदान स्थित मोतीलाल नेहरू स्टेडियम का स्थल निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों की बैठक भी ली । पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे ।
बैठक में तय किया गया है कि सभी कार्य 12 अगस्त की शाम तक पूर्ण कर लिए जाएं । समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल 13 अगस्त को प्रात: 9 बजे से की जाएगी । बैठक में उन्होंने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए इस बार अतिथियों और आगंतुकों की संख्या गत वर्ष से अधिक होगी । उन्होंने उक्त अनुसार बैठक व्यवस्था आदि सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं । संभागायुक्त ने कहा कि आजादी का यह अमृत महोत्सव है और राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस पूरी गरिमा और हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले अतिथियों, आदि की बैठक व्यवस्था सुनिश्चित की जाये, ताकि किसी को भी असुविधा न हो । उन्होंने विभागवार तैयारियों की समीक्षा की और सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्षा के दृष्टिगत ही सभी व्यवस्थाएं की जाएं। इस दौरान नगर निगम और लोक निर्माण विभाग को आपसी समन्वय कर बारिश के दृष्टिगत भी बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए । आईजी एसएएफ ने की जाने वाली व्यवस्थाओं की जानकारी दी । निरीक्षण एवं बैठक मे राजस्व, लोक निर्माण, जनसम्पर्क, नगर निगम, वि.स.बल एवं पुलिस, विद्युत आदि विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
08/10/2022 03:09 PM