Bhopal
एम.पी. नगरपुलिस द्वारा मुकबधिर नाबालिक बच्चे को 2 घटें मे तलाश कर किया मां के सुपुर्द: बच्चे की और पुलिस थी चिंतित क्योकिं नाबालिक बच्चा था मुकबधिर
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
घटना दिनांक 7 अगस्त को रेखा चौधरी पति संदीप चौधरी उम्र 31 वर्ष निवासी नयापुरा लालघाटी भोपाल अपनी छोटी बहिन और अपने बड़े लड़के राहुल चौधरी व छोटे लड़के आयुष चौधरी के साथ पहली बार डीबी मॉल घूमने आई थी बड़ा लड़का राहुल भीड मे कही गुम हो गया जो बोल और सुन नही पता था। थाना एम.पी.नगर पुलिस को सूचना मिलते ही थाना प्रभारी एम.पी.नगर द्वारा त्वरीत तीन टीम गठित की गई, एक टीम को कैमरे चैक करने व दुसरी टीम को इंट्री व निकासी गेट पर जाकर चैकिंग करने व तीसरी टीम द्वारा बच्चे का फोटो व हुलिये के आधार पर लोगो से पूछताछ करने के लिये रवाना किया गया।
तीनो टीमो द्वारा डीबी मॉल जाकर डीबी मॉल के स्टाफ को साथ लेकर डीबी मॉल मे बच्चे की तलाश बारीकी और लगन से की तभी कैमरे की एक रिकॉडिंग मे बालक भीड मे डीबी मॉल से बाहर जाता हुआ दिखाई दिया उसी लीड पर टीम द्वारा काम किया गया और मुकबधिर नाबालिक बच्चे को 2 घंटे की लगातार मेहनत व लगन से ढूंढ़ लिकाला । जिसे उसकी रोती मां रेखा चौधरी को सुपुर्द किया।
08/08/2022 03:32 PM