Bhopal
कम्यूनिटी पुलिसिंग के अन्तर्गत RGPV, BSSS के छात्रों को डायल 100 एवं स्टेट कमांड सेन्टर का कराया गया भ्रमण:
भोपाल।रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
कम्यूनिटी पुलिसिंग के अंतर्गत नगरीय पुलिस भोपाल द्वारा आयोजित छात्र इंटर्नशिप कार्यक्रम के अंतर्गत कॉलेज के १६० छात्रों को हाईटेक स्टेट कमांड सेंटर एवं १०० डायल संस्थान का भ्रमण कराया गया एवं छात्रों को मध्यप्रदेश पुलिस की फ़ोरेंसिक इंटेल विभाग की फ़िंगर प्रिंट जाँच इकाई द्वारा उपयोग किए जाने वाली तकनीकी एवं कौशल पर कार्यशाला का आयोजन भी किया गया।
शनिवार 6 अगस्त को एंजिनीर, प्रबंधन, मनोविज्ञान, समाज शास्त्र एवं नीति निर्धारण संकाय में अध्ययनरत कुल 160 छात्र एवं छात्राओं ने हिस्सा लिया। जिसमें छात्रों को 100 डायल सुविधा से प्रदेश के प्रत्येक नागरिक तक सिर्फ़ एक कॉल में पुलिस सेवा की पहुँचाने की व्यवस्था एवं प्रणाली से अवगत कराया गया। छात्रों को पूरे प्रदेश के कमांड सेंटर, इसकी तकनीकी, प्रणाली एवं संस्थानक इकाई से भी अवगत कराया गया। दोनों ही संस्थानो का दौरा करने के बाद छात्रों से उक्त इकाइयों के सम्बंध में नवाचार, परामर्श एवं सुझावों पर एक हफ़्ते के भीतर एक लिखित रिपोर्ट देने का अवहान भी किया गया।
छात्र इंटर्नशिप कार्यक्रम के तहत भोपाल पुलिस छात्रों को आज के दौर में पुलिसिंग के कौशल, दक्षता से परिचय कराने के साथ-साथ छात्रों द्वारा सुझाय गए नवाचारों का उपयोग सुरक्षित एवं निर्भीक पुलिसिंग व्यवस्था को नगर में स्थापित करने के कटिबद्ध है।
08/08/2022 03:31 PM