Bhopal
भोपाल।रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
इसरो से लांच हुए सेटेलाइट में इस्तेमाल चिप की कोडिंग भोपाल कि बेटियों ने की:
भोपाल।रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
भोपाल की महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल की 15 बेटियों ने किया कमाल रविवार 7 अगस्त का दिन भोपाल की 15 बेटियों के लिए जीवनभर यादगार रहेगा और रहे भी क्यो नही,आखिर उनकी मेहनत आजादी के अमृत महोत्सव पर स्पेस में भेजे गए सेटेलाइट में लगाई गई चिप के रूप में जो लगी है।
बरखेड़ा भेल स्थित महारानी लक्ष्मी बाई शाला की 10 से 12 कक्षा की इन छात्राओं ने यह कारनामा कर दिखाया है। इन बेटियों का चयन इसी वर्ष स्पेश इंडिया द्वारा किया गया था।सभी छात्राओं को चिप कोडिंग की बारीकियों को समझाने और पारंगत बनाने के लिए आन लाइन प्रशिक्षण भी दिया गया था। आज इसरो के हरिकोटा सेंटर से एस एल वी से इस आजाद सेटेलाइट के प्रक्षेपण प्रक्रिया से भी ये बेटियां भोपाल से ही आन लाइन जुड़ी और वे इस महान क्षण की सौभाग्यशाली साक्षी बनी। उल्लेखनीय है किभारत सरकार द्वारा इस सेटेलाइट को छोड़ने के कार्यक्रम के तहत देश भर के स्कूली की 750 छात्राओं का चयन किया गया था।
शिक्षक जितेंद्र चौहान ने बताया कि पिछले सत्र मार्च में स्पेस किड्स इंडिया की ओर से आजादी सेट चेन्नई से संदेश आया कि 15 बच्चों के साथ एक आजादी सेटेलाइट हेतु एक उपकरण की प्रोग्रामिंग करनी है । चेन्नई से ऑनलाईन प्रशिक्षण हुआ,चैन्नई से एक आर्डिनो पेडोल उपकरण स्कूल भेजा गया,इस उपकरण को सॉफ्टवेयर के माध्यम से स्कूल में तैयार किया गया जिसे आजादी सेटेलाइट हेतु चेन्नई भेजा गया । प्रोग्रामिंग हेतु ऑनलाइन मार्गदर्शन चैन्नई से मिला।उन्होंने बताया कि पूरे देश से 75 स्कूलों से 750 छात्राओ ने मिलकर इस सेटेलाइट को तैयार किया ।
इन सभी बेटियों और उनके शिक्षक जितेन्द्र पाल सिंह चौहान ने भारत सरकार के साथ ही प्रधानमंत्री का धन्यवाद व्यक्त किया है।उन्होंने कहा है कि आजादी के अमृत महोत्सव में उनके लिए यह पल पूरी जिंदगी यादगार रहेगा।उन्होंने कहा है कि उन्हें देश को आगे ले जाने की प्ररेणा भी मिली है।
आजादी सेटेलाइट में कक्षा 12वीं से नैन्सी पटेरिया,निहारिका खरे, शाहिस्ता, और प्रियंका विश्वकर्मा तथा कक्षा 10वीं से प्रिया चौरे, शिवांगी वाजपेयी, आयुशी उमरे, सेजल कुशवाह,स्नेहा यादव, प्राची सूर्यवंशी, बिपाशा गुप्ता, पूर्वी सेन, चंचल सूर्यवंशी, अमृता यादव और गरिमा सरोवर शामिल है।
08/07/2022 02:47 PM


















