Bhopal
थाना ऐशबाग पुलिस की त्वरित कार्यवाही पर गुम बालक को महज 10 घण्टे के भीतर किया बरामद:
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
दिनांक 31 जुलाई को फरियादी जलील खान पिता गफूर खांन की रिपोर्ट पर थाना ऐशबाग, भोपाल में अपराध क्रमांक 344/2022, धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दिनांक 31 जुलाई को फरियादी जलील खांन पिता गफूर खांन उम्र 27 वर्ष निवासी फरहत भाई के मकान में किराये से नाले के पास बाग दिलकुशा, ऐशबाग, भोपाल द्वारा पुलिस को सुचित किया कि 30 जुलाई को प्रातः 10.00 बजे से उसका पुत्र सोयब घर से कही चला गया है, जो अभी तक नहीं लोटा है। रिपोर्ट पर तत्काल अपराध दर्ज कर थाना ऐशबाग पुलिस द्वारा गुम बालक की तलाश हेतु पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर सीसीटीव्ही कैमरों में फुटेज देखकर तलाश की गई। बच्चे की तलाश हेतु समस्त पत्रकार एवं पुलिस स्टॉफ के व्हाट्सअप ग्रुप एवं जनता से बालक की तलाश के लिए आह्वान किया गया, जिसके फलस्वरूप अधिकारियों के कुशल नेतृत्व व पत्रकारों व जन सहयोग एवं सीसीटीव्ही कैमरों से मिली जानकारी के माध्यम से गुम बालक को महज 10 घण्टे के भीतर कोहेफिजा क्षेत्र से ढूंढ लिया गया ।
08/01/2022 03:57 PM