Bhopal
अंकुर अभियान का भोपाल जिले में शुभारंभ कलेक्टर लवानिया ने किया पौधरोपण:
भोपाल।रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
हरियाली अमावस्या गुरूवार 28 जुलाई से प्रारंभ होने वाले वृक्षारोपण के वृहद अभियान अंकुर अभियान का शुभारंभ कलेक्टर अविनाश लवानिया बरखेड़ा पठानी में आज पौधरोपण कर किया। कलेक्टर लवानिया के साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारी भी पौधरोपण किया । यहां पर लगभग 500 की संख्या में पौधे रोप कर अभियान का शुभारंभ किया गया । उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा शासकीय विभागों, नागरिकों, समुदायों एवं स्वैच्छिक संगठनों के सहयोग से हरियाली अमावस्या 28 जुलाई से 15 अगस्त तक के मध्य पौधारोपण का अभियान पूरे प्रदेश के साथ ही भोपाल में भी चलाए जाने के निर्देश दिए हैं ।
07/29/2022 02:14 AM