Bhopal
शासकीय महाविद्यालय शाहगंज में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित:
सीहोर। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
शासकीय महाविद्यालय शाहगंज में नैक क्राइटेरिया-3 के अन्तर्गत शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा साहसिक खेलों का स्वास्थ्य एवं व्यक्तित्व विकास में महत्व विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में क्रीडा अधिकारी दीक्षा सिंह ने बताया कि मन स्थिर तथा शरीर चलित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के मुख्य 5 घटक है जिनके बीच संतुलन होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने विषय को व्यावहारिक उदाहरण देकर विद्यार्थियों के सम्मुख स्पष्ट किया। साहसिक खेलों द्वारा व्यक्तित्व विकास के शारीरिक एवं मानसिक प्रभावों को समझाया। कार्यशाला में 47 विद्यार्थियों ने भी अपनी रूचि दिखाई एवं जिज्ञासाओं का समाधान किया।
07/29/2022 02:05 AM