Bhopal
आदतन शराबियों को पुलिस सहायता केन्द्र बुलाकर समझाईश दी गई।:
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
हबीबगंज पुलिस द्वारा आदतन शराबियों को पुलिस सहायता केन्द्र बुलाकर शराब व मादक पदार्थों का सेवन बिल्कुल नही करने व आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने हेतु हिदायत दी गई ।अपराधों की रोक-थाम एवं अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार झुग्गी बस्तियों में शराब पीने व अवैध रुप से शराब एवं मादक पदार्थ बेचने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ व जागरुकता अभियान के तहत थाना हबीबगंज पुलिस द्वारा मंगलवार को थाना क्षेत्र की 12 नंबर मल्टी क्षेत्र में आदतन शराब पीने वाले 10 व्यक्तियों को सायंकाल में पुलिस सहायता केंद्र बुलाकर नशा नही करने व नशा से शारीरिक नुक्सान के बारे मे बताया गया एव्ं आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने हेतु हिदायत व समझाईश दी गई तथा नशा उतरने तदुपरांत उन्हें घर रवाना किया गया।
07/27/2022 04:53 PM