Bhopal
अज्ञातकारणों से ट्रेन से गिरकर घायल अवस्था मे मिले व्यक्ति को,डायल-112/100 सेवा ने पहुँचाया अस्पताल:
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
जिला भोपाल के थाना गौतम नगर के अंतर्गत डीआईजी बंगला के पास रेल्वे क्रॉसिंग के पास ट्रेन से कीचड़ मे गिरकर एक व्यक्ति घायल हो गया है पुलिस सहायता की आवश्यकता है। उक्त सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 27 जुलाई को रात्रि 1:40 बजे प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल भोपाल जिले के गौतम नगर थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को घटना का विवरण देकर मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि देर रात अज्ञातकारणों से ट्रेन से गिरकर पटरी के साइड मे कीचड़ मे घायल अवस्था मे मिले व्यक्ति को डायल-112/100 स्टाफ ने एफ.आर.व्ही. वाहन से ले जाकर हमीदिया अस्पताल मे भर्ती करवाया। जहाँ घायल व्यक्ति का उपचार किया जा रहा है अग्रिम कार्यवाही थाने द्वारा की जा रही है।
07/27/2022 04:49 PM