Bhopal
स्वास्थ्य ही सबसे अमुल्य धन है, इसे बचाकर रखें : डीसीपी विनीत कपूर:
भोपाल रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
पुलिस कर्मियों के मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य लाभ हेतु विगत महीनो से नगरीय पुलिस भोपाल द्वारा शहर के सभी थानों एवं शाखाओं के पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्यहित हेतु संचालित "आत्म संवर्धन एवं क्षमता विकास" कार्यशाला के 11वे बैच प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय विनीत कपूर ने प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप अपने मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें, स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है।
प्रशिक्षको द्वारा आपको स्वास्थ्य एव्ं दिनचर्या के सम्बंध में जो भी चीजें, उपाय बताये गये है, उन्हे अपने जीवन में अमल करे एवं इसे दिनचर्या में शामिल कर स्वास्थ्य लाभ ले, ताकि पूरी उम्र स्वस्थ व सुखी जीवन जी सकें। जब शरीर हमे 24 घन्टे साथ देता है, तो क्यों नही हम भी कम से कम 24 मिनट अपने शरीर को दे ही सकते हैं, जिसके कि आपका तन और मन दोनो स्वस्थ रहे, जिससे पूरी ऊर्जा व लगन के साथ अपने कर्तव्यो का निर्वहन कर सकें।
डीसीपी कपूर द्वारा पुलिसकर्मियो को स्वस्थ एवं प्रसन्नचित्त रहने हेतु महत्वपूर्ण टिप्स दिये गये एवं सारगर्भित व्यवहारिक उदाहरण देकर मार्गदर्शित एवं प्रेरित किया गया। प्रशिक्षण सत्र में करीब 80 अधिकारी/कर्मचारियो ने भाग लिया।
07/26/2022 02:33 PM