Bhopal
भोपाल।रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
शाहजहाँनाबाद पुलिस ने बडी नकबजनी को अन्जाम देने वाले तीन सदस्यी गिरोह को जेवरात के साथ किया गिरफ्तार:
भोपाल।रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
भोपाल के होटल व्यवसायी के ईदगाह हिल्स स्थित घऱ में घटित हुई नकबजनी की घटना का खुलासा कर नकबजन गिरोह के दो आरोपियो को एवं मुख्य आरोपी को जिला इंदौर से दबिश देकर गिरफ्तार कर करीबन 16 लाख के सोने चाँदी के जेवरात जप्त किये
घटना इस प्रकार से है भादवि एवं अपराध क्रमांक 339/22 धारा 294,323,506 में आरोपी दीपक राउत को थाना कोहेफिजा बुलाया गया था, चूकि आरोपी पूर्व से चोरी की घटना में लिप्त होने के कारण आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ की गई जिसने थाना शाहजहाँनाबाद में फरवरी माह में घटना कोअंजाम देना स्वीकार किया जिसकी सूचना प्राप्त होते ही आरोपी को थाना शाहजहाँनाबाद भोपाल की पुलिस ने अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिसनें आरोपी ने चोरी गये सोने चाँदी के जेवरात, नगदी, सायकिल एवं अन्य सामान को चोरी करना स्वीकार किया।
चोरी किये सोने चाँदी के जेवरात को अपने साथी मनोज अटूटे एवं दिलीप राणावत् के साथ आपस में बाँट कर एवं कुछ जेवरात अपनो परिजनो को देकर परिजनो के नाम से गोल्ड लोन देने वाली मण्णपुरम, मुथुतफाइनेंस एवं आईआईएफल जैसी बैंको में लॉकर लेकर गिरवी रख कर कुछ जेवरों को इंदौर एवं भोपाल में सुनार को बेच दिया। आरोपियो द्वारा बताये अनुसार इंदौर के सुनार गोपाल सोनी एवं भोपाल के सुनार सुभाष सोनी के पास से सोने के जेवरात जप्त किये एवं आरोपियो को गिरफ्तार किया गया। तथा आरोपियों से कुल 30.55 ग्राम तोला(355 ग्राम) सोने चाँदी कुल करीब 16 लाख के जेवरात जप्त किये, गिरफ्तार आरोपीयों को थाने लाते समय घटना के मुख्य आरोपी दीपक राउत द्वारा हथकड़ी से हाथ निकाल कर पुलिस कर्मी को धक्का देकर चलती गाड़ी से कूद कर भाग गया आरोपी की फरार हो जाने की सूचना पर आरोपी के विरुद्ध धारा 224 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश की गई । पूर्व के प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस आयुक्त नगरीय पुलिस भोपाल द्वारा नकबजी में फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 30000/- नगद पुरुस्कार एवं फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपायुक्त जोन-3 नगरीय पुलिस भोपाल द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 10000/- रुपये की घोषणा की गई, प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशानुसार थाना स्तर पर टीम बना कर मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी के इंदौर में होने की जानकारी प्राप्त होते ही टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी को इंदौर सरवटे बस स्टैण्ड से घेराबंद कर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया। प्रकरण में आरोपी द्वारा बैक में लोन के रुप में रखे सोने को जप्त किया जाना शेष है।
07/26/2022 02:32 PM


















