Bhopal
स्व-सहायता समूह के सलकनपुर प्रसादम केन्द्र को मिला आईएसओ सर्टिफिकेट:
भोपाल।रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
कभी कंडे थोपने और चौका-बर्तन जैसे घरेलू कामकाज तक सीमित रहने वाली ग्रामीण महिलायें अब अजीविका मिशन के माध्यम से न केवल आर्थिक रूप से अपने परिवार को मजबूत बना रही है, बल्कि आत्मनिर्भर बन रही है और अपने फैसले खुद ले रही है। मालीबायां महिला स्वसहायता समूह की सदस्यों ने सफलतापूर्वक व्यवसाय कर अन्य समूहो और महिलाओं के लिए मिशाल पेश की है।
समूह का मालीबायां तिराहे पर रूरल मार्ट है, जिसमें जायकेदार मसालों के साथ ही उनके द्वारा तैयार किए गए अनेक खाद्य पदार्थ विक्रय किए जा रहे है। अपनी गुणवत्ता और शुद्धता के लिए उन्होंने एक अलग पहचान बनाई है। खाद्य पदार्थों की शुद्धता और गुणवत्ता को दृष्टिगत रखते हुए खाद्य प्रसंस्करण ईकाई मालीबायां को आईएसओ सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है। समूह की महिलाएं नाबार्ड के सहयोग से आजीविका रूरल मार्ट एवं सलकनपुर प्रसादम केंद्र सह आजीविका प्रशिक्षण केन्द्र चला रही है। खाद्य पदार्थों के साथ ही इस रूरल मार्ट में साबुन, सर्फ, शर्ट, लेनो बेग, मसाले, चना दाल, जैत के नॉन वूवन बेग आदि सामग्रियों का विक्रय किया जाता है।
07/26/2022 02:31 PM