Bhopal
एम.पी. नगर पुलिस द्वारा 1,50,000 रुपये के चोरी के 3 वाहन बरामद किये:
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
थाना एम.पी. नगर में वाहन चोरी के प्रकरणों में बरामदगी हेतु थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम घटित की गई थी जिनके द्वारा लगातार प्रयास किये गये । जिसके उपरान्त 26 जुलाई को मुखबिर की सूचना के आधार पर सुभाष फाटक एम.पी. नगर पर टीम को रवाना किया गया जहां निगरानीशुदा शहजाद उर्फ मोटू अर्जुन नगर भोपाल बिना नम्बर की होंडा शाइन लाल रंग की दो पहिया वाहन लेकर मिला। जिससे पुलिस टीम द्वारा पूछताछ की गई लेकिन उसने वाहन के सम्बंध में कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिया और न ही कोई वाहन के सम्बंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत किये ।
उसे थाना लाकर पूछताछ की गई जिसने बताया कि आज से करीब 9-10 महीने पहले यह मोटर साईकल एम.पी. नगर के जोन 1 एक्सिस बैंक के पीछे से चोरी किया था ,तथा गाड़ी का नम्बर मिटा दिया था । उक्त बिना नम्बर की मोटर सायकल के इंजन चैसेस नम्बर से मिलान करने पर पाया गया कि मोटर साईकल थाना एम.पी. नगर में दर्ज अपराध क्रमांक 481/21 धारा 379 भादवि में चोरी हुई है ।
इसके अतिरिक्त पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी से और पूछताछ की गई तो आरोपी ने मात्र छाया बिल्डिंग के पीछे 1 एक्टिवा गाडी तथा 1 मोटर सायकल चोरी कर छिपाकर रखना स्वीकार किया । दोनो वाहनों को पुलिस द्वारा मात्र छाया के पीछे झाडियों से बरामद किया गया।
07/26/2022 02:29 PM