AMU
एएमयू की प्रवेश परीक्षा में कैंप लगाकर छात्रों की मदद की:
अलीगढ़, 24 जुलाई 2022ः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में 10$2 तथा डिप्लोमा की हुई प्रवेश परीक्षा में बाहर से आये हुए छात्र एवं अभिभावकों को सामाजिक संस्था मानवाधिकार जननिगरानी समिति ने कैंप लगाकर पानी, बिस्किट एवं फलों का वितरण किया। इसके साथ ही उनको सेंटर तक पहुंचाने में मदद की। इस मौके पर रागिब अली (प्रेसिडेंट), सुहैल खलीक जैदी (अलीगढ़ अध्यक्ष), सय्यद शुएब अयूब (इंचार्ज), मोहम्मद आमिर खान (कोऑर्डिनेटर), खालिद, प्रमोद कुमार सिंह, नसीम अहमद, सुमबुल खान, शाहीन आदि मौजूद रहे।
07/24/2022 01:50 PM