Bhopal
रुडसेट संस्थान में आर्टिफीशियल ज्वेलरी निर्माण का प्रशिक्षण 35 महिलाएं सम्मिलित:
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
ग्रामीण विकास एवं स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (रुडसेट संस्थान) आजीविका मिशन के सहयोग से ग्राम रूनाहा तहसील-बैरसीया जिला-भोपाल मे विभिन्न समूह की 35 महिलाओ को आर्टिफीशियल ज्वेलरी का 13 दिवसीय प्रशिक्षण 20 जुलाई से प्रारंम्भ किया गया,जिसका उदघाटन पूनम सिंह, उप प्रधानाचार्य और नील मणी व्याख्याता, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रुनाहा के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि ने महिलाओं को अपने बच्चो को अच्छा पढाने और सभी को प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भर बनने का आग्रह किया।
उल्लेखनीय है कि रूडसेट संस्थान म.प्र.डे. राज्य आजिविका मिशन के स्वसहायता समूह की महिलाओं को भी स्वरोजगार हेतु विभिन्न प्रशिक्षण प्रदान करता है। जिससे समूह की महिलायो समूह के साथ साथ अपना स्वरोजगार भी कर सके । संस्थान के निदेशक सुधीर मिश्रा ने जानकारी दी कि आर्टिफीशियल ज्वेलरी प्रशिक्षण के साथ साथ प्रशिक्षणार्थियों को सफल उद्यमी के गुण एवं व्यक्तित्व विकास का भी प्रशिक्षण दिया जाता है। निदेशक ने बताया कि कुछ समय पशचात संस्थान में एसी. फीज रिपेयरिंग एवं मोटर साईकल रिपेयरिंग का निःशुल्क प्रशिक्षण प्रारंम्भ किये जायेंगे । इच्छुक प्रशिक्षणार्थि संस्थान के मो. नम्बर पर संपर्क कर सकते है ।
07/22/2022 05:03 PM