Bhopal
भोपाल में हर घर तिरंगा अभियान ने पकड़ा जोर स्व-सहायता समूह की महिलाएं बना रही राष्ट्रीय ध्वज:
भोपाल।रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भोपाल जिले में हर घर तिरंगा अभियान जोर पकड़ रहा है । घर घर तिरंगा फहराने के लिए बड़ी संख्या में झंडे तैयार करने के लिए स्व-सहायता समूह की महिलाएं झंडे बनाने के काम में लगे हैं ।
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत “हर घर तिरंगा’’ अभियान के क्रियान्वयन के तहत प्रत्येक नागरिक द्वारा 11 अगस्त से 17 अगस्त 2022 तक की अवधि में अपने घरों में झण्डा फहराया जाना है । ग्रामीण क्षेत्रों की स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा इस अभियान के लिए राष्ट्रीय ध्वज का निर्माण किया जा रहा है । विकाखण्ड फंदा की ग्राम पंचायत, ईटखेड़ी सड़क के समर्थन संकुल केन्द्र द्वारा राष्ट्रीय ध्वज बनाने का कार्य किया जा रहा है । स्व-सहायता समूह की महिलाओं को लगभग 3,15,000 ध्वज बनाने की मांग प्राप्त हुई है । समूह की 350 महिलाएं काम में पूरे जोश से लगी हुई हैं । महिलाओं द्वारा अब तक 9000 ध्वज बनाए जा चुके है । इसके अतिरिक्त 2 लाख ध्वज जेम के माध्यम से क्रय किये जायेंगे तथा एक लाख ध्वज भारत सरकार द्वारा प्रदाय किये जा रहे है ।
“हर घर तिरंगा’’ अभियान का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीयता का भाव एवं राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता उत्पन्न करना है, जिसके फलस्वरूप जनसाधारण के बीच सामान्य चेतना में अभिवृद्धि हो सकेगी।
07/22/2022 07:31 AM