Bhopal
आबकारी और खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा मेडिकल दुकानों की जांच:
आबकारी और खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा मेडिकल दुकानों की जांच
▪️▪️▪️▪️▪️
भोपाल।रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देश पर सहायक आयुक्त आबकारी राकेश कुर्मी के मार्गदर्शन में आबकारी अमले द्वारा प्राप्त शिकायत पर बुधवार को भोपाल शहर के ईदगाह, स्टेशन, इत्यादि पुराना भोपाल के साथ साथ साईं बोर्ड 11 नम्बर, 12 नम्बर मल्टी एवं आसपास के संदिग्ध स्थलों की विधिवत तलाशी ली गई।
टाइगर ब्रांड का सेनिटाइजर दवा दुकानों से बिक्रीत हो रहा है । इस संबंध में आबकारी विभाग की टीम ने खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम के साथ मेडिकल दुकानों की जांच की ।
मेडिकल दुकानों से बिकने वाले टाइगर नाम का सेनेटाइजर रंगहीन है और इसमें स्प्रिट की मात्रा है, जो देशी प्लेन मदिरा जैसा दिखता है। इसे नशे के रूप में ग्राहकों द्वारा उपयोग किए जाने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है ।
जिले में आबकारी एवं फूड एंड ड्रग्स की टीमों ने मेडिकल शॉप की दुकानों की जांच कर इसके विक्रय पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की । टीमें बुधवार को देर रात्रि तक सक्रिय रहीं ।सहायक आबकारी आयुक्त भोपाल द्वारा बताया कि इस संबंध में कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा मध्यप्रदेश के समस्त सेनिटाइजर निर्माताओं को जन हानि की आशंका को ध्यान में रखते हुए सेनिटाइजर के लेबल पर सूचनायें अंकित करने के लिए निर्देश जारी किए है । जारी आदेश में कहा गया है कि सेनिटाइजर निर्माता को नियमानुसार कलरफुल सेनिटाइजर ही बना सकेगा साथ ही लेबल पर केवल बाहरी उपयोग हेतु, पीने योग्य नही लिखना अनिवार्य होगा । बाजार में रंगहीन सेनिटाइजर को वापस विनिर्माण इकाई में बुलाया जाए ।
सहायक आयुक्त आबकारी कुर्मी द्वारा बताया गया कि कलेक्टर भोपाल के निर्देशन में सेनिटाइजर के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
07/21/2022 07:41 AM