Bhopal
ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क संचालक एवं बालकल्याण अधिकारी सयुंक्त रुप से कार्य करें : डीसीपी हेड्क्वार्टर विनीत कपूर:
भोपाल।रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
महिला व बाल अपराधों की रोक-थाम एवं अपराधों के उत्कृष्ठ अनुसंधान हेतु पुलिस उपायुक्त मुख्यालय विनीत कपूर द्वारा बुधवार को कमिश्रर कार्यालय में "ऊर्जा डेस्क संचालकों एवं बालकल्याण अधिकारियों" का सयुंक्त समीक्षा बैठक ली गई, जिसमें ADDL.DCP. ऋचा चौबे, ACP निधि सक्सेना, इंस्पेक्टर निशा अहिरवार एवं नगरीय पुलिस भोपाल के समस्त ऊर्जा डेस्क संचालक एवं बाल कल्याण अधिकारी मौजूद रहे।
डीसीपी हेडक्वार्टर विनीत कपूर द्वारा बैठक में नगरीय भोपाल एवं देहात भोपाल के समस्त थानों के ऊर्जा डेस्क प्रभारियों एवं बाल कल्याण अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की गई एवं महिला एवं बाल अपराधों पर नियंत्रण करने एवं इन अपराधों पर अंकुश लगाने तथा विधि सम्मत कार्यवाही करने के संबंध में उचित दिशा निर्देश प्रसारित किए गए ऊर्जा डेस्क प्रभारियों द्वारा डी आई आर फॉर्म भरने एवं हर बीट स्तर पर शक्ति समूह के गठन के संबंध में उचित दिशा निर्देश दिए गए। पीड़िता के मेडिकल परीक्षण मे आने वाली दिक्कतों व विवेचना में होने वाली परेशानियों से अवगत हुए तथा महिला डेस्क व बाल कल्याण अधिकारियो को समन्वय बनाकर कार्य करने व क्षेत्रों मे जन संवाद आयोजित कर महिला व बाल अपराधों की रोक-थाम हेतु आमजन को जागरुक करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही उत्कृष्ठ अनुसंधान हेतु सारगर्भित व्याख्यान देकर मार्गदर्शित किया गया।
07/21/2022 04:23 AM