Bhopal
बाल व महिला सुरक्षा एवं जागरुकता हेतु किया जन संवाद:
भोपाल।रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
12 नंबर मल्टी क्षेत्र अनुभाग हबीबगंज में क्षेत्रीय रहवासियों की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस सहायता केंद्र शुरू किया गया। दिनांक 20 जुलाई को सायं काल में
जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्रीय रहवासियों विशेषकर महिलाओं को पुलिस सहायता केंद्र पर बुलाया गया तथा क्षेत्र की समस्या के संबंध में पुलिस के आला अधिकारी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन वन, सहायक पुलिस आयुक्त हबीबगंज, सहायक पुलिस आयुक्त महिला अपराध, थाना प्रभारी हबीबगंज एवं शाहपुरा दल बल के साथ उपस्थित रहकर समस्या सुनकर निराकरण हेतु चर्चा की गई तथा आवश्यक कार्यवाही की गई आगामी भविष्य में सतत रूप से उक्त क्षेत्र में असामाजिक तत्वों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
07/21/2022 04:21 AM