Bhopal
भोपाल महापौर पद के निर्वाचन में भारतीय जनता पार्टी की मालती राय निर्वाचित:
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश लवानिया ने नगरीय निकाय निर्वाचन के तहत हुए भोपाल नगर निगम के महापौर पद की मतगणना के बाद भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी मालती राय को निर्वाचित घोषित कर प्रमाण पत्र प्रदान किया है।
भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी राय को कुल 4 लाख 61 हज़ार 335 मत प्राप्त हुए जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी इंडियन नेशनल कांग्रेस की प्रत्याशी विभा पटैल को 3 लाख 62 हज़ार 488 मत प्राप्त हुए। राय ने 98 हजार 847 मतों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की है। इसके साथ ही पार्षद पद के सभी 85 वार्डो के भी चुनाव परिणाम घोषित किये गए।
07/18/2022 07:55 AM