Bhopal
भोपाल क्राइम ब्रांच ने तस्करी करके मुम्बई ले जायी जा रही चरस पकड़ी नेपाली तस्कर, भोपाली दलाल भी गिरफ्तार: नेपाल से भोपाल के रास्ते मुम्बई की जा रही थी सप्लाई
भोपाल।रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
थाना क्राइम ब्रांच पुलिस भोपाल दिनांक 26 जून को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि सवारी आटो में एक महिला व एक पुरुष बैठे है जिनके पास चरस रखी है जो सवारी आटो में बैठकर शाहजहानाबाद की ओर से कमलापति रेल्वे स्टेशन की तरफ करीबन सुबह 8 से 9 बजे के बीच जायेंगे, जिन्हे पकडा गया तो उनके पास से भारी मात्रा में चरस मिल सकती है, यदि समय पर नही पकडा तो वह चरस लेकर निकल जायेंगे या चरस को इधर- उधर कर देंगे।
सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों एवं पुलिस उपायुक्त अपराध एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त के मार्गदर्शन एवं सहायक पुलिस आयुक्त अपराघ शिवपाल सिंह कुशवाह के दिशा निर्देशन में क्राइम ब्रांच की विशेष टीम गठित कर सूचना अनुसार कार्यवाही हेतू रवाना हुये।
काफी देर बाद जिन्सी तरफ से मुखबिर द्धारा बताये सवारी आटो आता हुआ दिखाई दिया जिसे हमराह स्टाफ की मदद से रोका चैक किया जिमसें पीछे की सीट पर एक पुरुष व एक महिला बैठे हुये थे ।
आरोपियो के बैग की तलाशी ली तो चादर के नीचे तीन पैकेट जो ब्राउन रंग के टेप से लिपटे हुये पारदर्शी पन्नी मे थे पैकेटो को संदेही से खुलवाकर देखा तो उसमें काले गंधयुक्त गीले (गूँथे हुये) पदार्थ जैसा मिला संदेही महिला के बाँये कंधे पर टंगे नीले रंग के बैग में भी तीन पैकेट जो ब्राउन रंग के टेप से लिपटे हुये पारदर्शी पन्नी मे थे मिले पैकेटो को संदेही से खुलवाकर देखा तो उसमें काले गंधयुक्त गीले (गूँथे हुये) पदार्थ जैसा मिला ।
आरोपी महिला के कब्जे से 1.480 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ चरस जप्त किया गया तथा आरोपी पुरूष के पास से 1.485 किलोग्राम मादक पदार्थ चरस जप्त किया गया । दोनो आरोपियो से कुल 2.965 कि.ग्रा मादक पदार्थ चरस जप्त की गयी।
दिनाँक 11 जुलाई को उक्त प्रकरण में अन्य आरोपी के कब्जे से मादक पदार्थ चरस 265 ग्राम जप्त किया गया एंव इस आरोपी के बताये अनुसार दिनाँक 13 जुलाई को तीसरे आरोपी के कब्जे से 6.700 कि.ग्रा अवैध मदाक पदार्थ जप्त किया गया चारो तस्करों से पुलिस नें कुल अवैध मादक पदार्थ 9.930 कि.ग्रा.जप्त किया।
सभी आऱोपी मूलतः कानपुर उ.प्र. व नेपाल के है जो पहले से ही एक दूसरे को जानते थे आरोपी महिला का पति करता था चरस की तस्करी जिसके साथ महिला ने किया था काम शुरू पति की मौत के बाद मुम्बई में रह कर देवर के साथ तैयार किया चरस गिरोह चरस तस्करी के लिए दलाल भोपाल में रहकर नेपाल से आने वाली चरस को गिरोह के माध्यम से मुम्बई तक पहुँचाता था नेपाल से सस्ते दामो में खरीदकर मुम्बई में लाखो रूपयो का मुनाफा कमाते थे । तस्कर चरस तस्करी का यह काम काफी समय से चल रहा था
07/15/2022 09:40 AM