Bhopal
बैरसिया नगर परिषद के लिए मतदान सम्पन्न 18 वार्डों में 78.52 फीसदी मतदान:
भोपाल।रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
बैरसिया नगर परिषद के 18 पार्षद पदों के लिए के लिए 78.52 प्रतिशत मतदान हुआ है । यहां 18 वार्डों के लिए 11 संवेदनशील मतदान केन्द्र सहित कुल 35 मतदान केन्द्र बनाए गए थे। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार बैरसिया के 18 वार्डों में कुल 25 हजार 527 मतदाताओं में से 20 हजार 44 मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का उपयोग किए जाने का अनुमान है । यहां 10 हजार 716 पुरूष और 9 हजार 327 महिला मतदाताओं द्वारा मत देने की खबर है । ठाकुर लालसिंह विद्यालय में बनाए गए केन्द्र पर मतदान सामग्री सहित मतदाताओं ने पहुंचकर मतदान किया है।
07/14/2022 07:33 AM