AMU
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की 12वीं क्लास की छात्रा ने किया टॉप 96% आए अंक, लोगों ने किया सम्मानित:
अलीगढ़। सिविल लाइन के शौकत मंजिल में रहने वाले बिल्डिंग मटेरियल के कारोबारी मोहम्मद इनाम की पुत्री सामिया रहमान ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के सीनियर सेकेंडरी स्कूल (गर्ल्स) से 12वीं की कक्षा में 500 में से 480 अंक लाकर 96% के साथ एएमयू में टॉप किया जिसकी खुशी में परिवार, दोस्तों आदि शिक्षा में कार्य करने वाले लोगों ने बधाइयां दी है और मिठाई खिलाकर भविष्य में इसी प्रकार पढ़ाई करके घर परिवार के साथ-साथ अलीगढ़ जिले का भी नाम रोशन करने की दुआओं से भी नवाजा गया।
सामिया रहमान की शिक्षा डीपीएस स्कूल से हुई जोकि उन्होंने दसवीं कक्षा में 97.4 ℅ अंक लाकर साबित कर दिया था कि वह आगे भी पढ़ाई में घर परिवार का नाम रोशन करेंगे और एएमयू में 11वीं कक्षा में एडमिशन लेने के बाद वह लगातार कड़ी परिश्रम एवं तैयारी से 12वीं कक्षा के पेपर दिए और उसमें भी उन्होंने 96% अंक लाकर भविष्य में कुछ कर दिखाने के संकेत दे दिए हैं।
मां फरहाना कौसर एवं पिता मोहम्मद इनाम ने बताया कि बच्ची को शुरू से ही अच्छी तालीम दी गई और उसके मन मुताबिक सब्जेक्ट भी दी लिए गए जिसमें बच्ची ने आज परिवार का नाम रोशन किया है आगे भविष्य में भी शिक्षा ऐसे ही दी जाएगी और उम्मीद की जाएगी के बच्चे एक मुकाम पर पहुंचकर अलीगढ़ के साथ-साथ प्रदेश देश का नाम रोशन कर सकें।
सामिया रहमान ने कहा कि जो लोग किसी भी कारण परीक्षा में असफल हो जाते हैं उनको निराश नहीं होना चाहिए वह प्रयास करते रहे और प्रयास करने वाले कामयाब हो जाते हैं कठिन परिश्रम करते रहें एक दिन कामयाबी जरूर मिलेगी उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए।
सामिया रहमान ने कहा कि मैं माता पिता एवं संपूर्ण परिवार के साथ साथ ऊपर वाले का भी शुक्रगुजार रहूंगी जिन्होंने मुझे इस मुकाम पर पहुंचाया और भविष्य में भी मैं शिक्षा के जरिए अलीगढ़ सहित देश प्रदेश का नाम रोशन करने का पूरा प्रयास करूंगी।
07/08/2022 02:13 PM