Bhopal
घरेलू काम करने के बहाने सोने के जेवरात चोरी करने वाली महिला को किया गिरफ्तार: पूर्व मे भी सुल्तानिया अस्पताल दो दिन के नवजात बच्चे के अपहरण के मामले मे हो चुकी सजा।
भोपाल।रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
फरियादी नीलेश सोनी पिता श्री जगदीश प्रसाद सोनी निवासी म.नं. 13/402 सौम्या पार्क लैण्ड अवधपुरी ने थाने में उपस्थित होकर बताया कि घर मे रखे सोने के जेवरात–एक सोने की चैन 9 ग्राम करीब, एक सोने का हार 13 ग्राम करीब, 2 सोने के टुकड़े 10 ग्राम करीब , 5 सोने की अंगूठीयाँ 15 ग्राम करीब व 2 सोने की चैन , 4 सोने के लाकेट, 1 जोड़ी कान के टाप्स कुल 15 ग्राम करीब कुल कीमत 3,50,000/- लाख रूपये के जेवरात हमने आलमारी मे रखे थे ,उन्हें घर मे काम करने वाली नौकरानी अनीता बाई ने चोरी कर ले गई है, रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 140/2022 धारा 381 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये वरिष्ट अधिकारीयो द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित कर उक्त घटना का खुलासा करने एवं आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु दिशा निर्देश दिये गये ।
प्रकरण मे जांच के दौरान गठित टीम के द्वारा नौकरानी अनीता बाई के मोबाईल नम्बरो की सीडीआर प्राप्त कर टावर लोकेशन निकाली गयी आरोपीया द्वारा लगातार बदले गये पते पर दबिश देकर पीछा किया गया लगातार निगरानी एवं सतत प्रयास से टीम ने आरोपीया को मीनाल रेसीडेन्सी गेट के पास चाणक्यपुरी भोपाल पहुँच कर दबोच लिया जो एक आरेन्ज कलर का बैग रखे खड़ी दिखी जिसे पकड़कर नाम पता पूछा तो अपना नाम अनीता बाई पति सुनील कुमार उम्र 40 साल निवासी हाल पता म.नं. 77 चाणक्यपुरी भोपाल का होना स्वीकार किया आरोपीया अनीता बाई को महिला आऱक्षक द्वारा थाने लाकर कढ़ाई से पूछताछ करने पर फरियादी के मकान से सोने की ज्वेलरी चोरी करना कबूल किया गया तथा चोरी किया हुआ सोना पास रखे आरेन्ज कलर के बैग मे रखे होना स्वीकार किया एवं बाकी की सोने के ज्वेलरी उसने आई.आई.एफ.एल. गोल्ड लोन ब्रांच इन्द्रपुरी पिपलानी मे गिरवी रखकर लोन लेना लेना स्वीकार किया तथा पुलिस द्वारा गिरवी जेवरात भी बरामद किये गये।
07/06/2022 06:03 AM