Bhopal
हनुमानगंज पुलिस के द्वारा गुमशुदा नाबालिक बालक को 2 घंटे के अंदर सुरक्षित तलाश कर परिजनो के सुपुर्द किया:
भोपाल।रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
जमीर अंसारी निवासी बाग उमराव दुल्हा, ने ऐशबाग थाने आकर सूचना दी कि मेरी बच्ची जिसकी उम्र 4 साल है मेरे साथ खरीदारी करने हेतु आई थी जिसे मैंने अपनी बड़ी बेटी के साथ गाड़ी के पास खड़ा कर सामान की खरीदारी करने लगा था तभी मेरी पुत्री ने मेरी बड़ी बेटी को अब्बू के पास जाने का कहकर कहीं चली गई बाजार में भीड़ भाड़ होने से रास्ता भटक जाने के चलते बच्ची नहीं मिल रही है रिपोर्ट पर थाना हनुमानगंज पुलिस द्वारा तत्परता से नाबालिक बच्ची की तलाश हेतु क्षेत्र में लगे पुलिस कर्मचारियों को अवगत कराया जिस पर पुलिस कर्मचारियों द्वारा नाबालिग बालिका की व्यवसाय क्षेत्र में सघनता से तलाश की गई जिसके परिणाम स्वरूप नाबालिक बालिका जो अपने माता पिता का नाम एवं निवास पत्र की जानकारी नहीं दे पा रही थी बाल विहार रोड पर घूमते मिली जिसकी सकुशल मिल जाने पर परिजनो के सुपुर्द किया गया ।
थाना हनुमानगंज पुलिस द्वारा की की गई त्वरित कार्यवाही की सराहना बालिका के परिजनों एवं व्यवसायियों द्वारा मुक्त कंठ से की गई है। एवं उक्त घटना से आमजन में पुलिस की सजगता सामने आई है ।
07/04/2022 07:51 AM