Bhopal
खाद्य सुरक्षा संबंधी जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न:
भोपाल।रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा संबंधी जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक बुधवार को अपर कलेक्टर दिलीप यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई । समिति सदस्य पुलिस अधीक्षक, खाद्य नागरिक आपूर्ति अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, महाप्रबंधक उद्योग केंद्र, महिला एवं बाल विकास अधिकारी तथा 6 नामांकित सदस्यों की उपस्थिति में मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत किये गये कार्यों की समीक्षा की गई । अभियान के अंतर्गत अधिक प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए । ईट राइट चेलेंज के अंतर्गत नवीन कार्यों में प्रगति लाने और विभिन्न विभागों के बीच सामंजस्य के साथ सभी कार्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये गये ।
अभिहित अधिकारी एवं सचिव संजय श्रीवास्तव ने ईट राइट अभियान के अंतर्गत भोपाल के दोनों बड़े़ रेल्वे स्टेशनों को ईट राइट स्टेशन प्रमाणन कराने तथा विधानसभा, आर बी आई, गाँधी मेडिकल कॉलेज, अरेरा क्लब को ईट राइट कैंपस बनाने हेतु प्रक्रिया प्रारंभ करने की जानकारी प्रदान की।
07/01/2022 05:23 AM