Bhopal
सोशल मीडिया पर दोस्ती कर अश्लील वीडियों रिकॉडिंग कर ब्लेकमेल करने वाले गैंग को किया गिरफ्तार।: आरोपी हरियाणा, उत्तर प्रदेश , एवं राजस्थान की सीमा के आसपास के गांव मे रहकर देते है बारदात को अंजाम
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
सायबर क्राइम ब्रान्च जिला भोपाल की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर सेक्सटॉर्शन के नाम पर धमका कर पैसे बसूल करने बाली गिरोह के 3 आरोपियो को किया गिरफ्तार ।
घटनाक्रमइस प्रकार है आवेदक जय प्रकाश को उनके मोबाईल पर वीडियो कॉल कर अश्लील विडियो रिकार्ड कर धमकाकर पैसे मांगे गए जो आवेदक द्वारा विभिन्न किस्तो मे 682000 रू फर्जी खातो मे डलवा लिए है जिसमे आवेदन जाँच के बाद मोबाईल न. व बैंक खाता के उपयोगकर्ता के विरूध्द अपराध क्रमांक- 87/2022 धारा 384 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी सबसे पहले सोशल मिडिया पर विभिन्न साईट पर लडकी के नाम से फर्जी आईडी बनाकर दोस्ती करते है फिर चैटिंग कर लोगो से मीठी-मीठी बात कर जाल मे फंसाकर विडियो कॉल करते है और विडियो कॉल के समय कैमरे के सामने अश्लील विडियो चलाकर सामने वाले का मोबाईल मे स्क्रीन रिकार्डर चलाकर हो रही विडियो को रिकार्ड कर लेते है फिर सोशल मिडिया पर वायरल करने की धमकी देकर करते पैसों की मांग करते हैं । आरोपी द्वारा अन्य राज्यो के फर्जी सिमकार्ड एवं खातो का उपयोग किया जाता है एवं गिरोह के अन्य साथी एटीएम से पैसा निकालकर आपस में बांट लिया करते है ।
सायबर क्राईम जिला भोपाल की टीम द्वारा अपराध कायमी के पश्चात् त्वरित कार्यवाही कर प्राप्त साक्ष्यों के माध्यम से सायबर काइम की टीम तुरंत राजस्थान तथा हरियाणा रवाना हुई तथा आरोपियों के मोबाईल नंबर की लोकेशन एवं तकनीकी जानकारी के आधार पर उन्हें चिन्हित किया गया एवं भोपाल पुलिस टीम के द्वारा आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफतार किया गया तथा प्रकरण के तीन आरोपियों से 001 टैब मोबाईल ,3 मोबाईल फोन व 6 सिमकार्ड,3 बैंक एटीएमकार्ड ,एक बैंक पासबुक, एवं एक बैंक चैकबुक को जप्त किया गया।
06/30/2022 05:53 AM