Bhopal
क्लेट में 47 जनजातीय विधार्थियों का चयन कलेक्टर ने आकांक्षा छात्रावास के प्रयासों को सराहा:
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
क्लेट में जनजातीय वर्ग के 47 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। आकांक्षा योजना के तहत संभाग स्तर पर बनाए गए हॉस्टल से इन बच्चों का चयन हुआ है। जनजातीय कार्य विभाग के माध्यम से भोपाल, इंदौर एवं जबलपुर जिले में जेईई नीट एवं क्लेट के विद्यार्थियों को आकांक्षा योजना के माध्यम से छात्रावासों में रखकर इन प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कराई जा रही है। सहायक आयुक्त, अनुसूचित जाति एवं जनजातीय कार्य विभाग ने बताया कि भोपाल जिले में क्लेट की परीक्षा के लिए 64 विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा के माध्यम से आकांक्षा छात्रावास, भोपाल में प्रवेश दिया गया था। 25 जून, 2022 को क्लेट प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित हुआ जिसमें 64 छात्र-छात्राओं में से 47 छात्र-छात्राओं का क्लेट परीक्षा में प्रथम स्तर पर चयन हुआ है।
कलेक्टर अविनाश लवानिया द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएँ दी गई हैं एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई है। कलेक्टर लवानिया ने कहा कि प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने वाले वेंडर कोचिंग संस्था स्कॉलर्स ओके वेंचर्स जबलपुर के संचालक कौस्तुभ वर्मा का भी सम्मान किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि शासन ने क्लेट की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले समस्त 47 छात्र-छात्रात्रों सहित भोपाल मुख्यालय स्तर से आयुक्त जनजाति, कार्य विभाग के माध्यम से प्रयास करते हुए अन्य संभागों के भी कुल 130 क्लेट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों का परीक्षा शुल्क जो प्रति विद्यार्थी रूपये 20 हजार के मान से काउंसलिंग के दौरान जमा किया जाना अनिवार्य था, उसमें वेवर (छूट) वाइस चांसलर, नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी, भोपाल के माध्यम एवं सहयोग से क्लेट कंसोर्टियम द्वारा प्रदान करा दी गई है। समस्त 130 विद्यार्थियों द्वारा अपनी काउंसलिंग की फीस ना भरते हुए सीधे चॉइस फिलिंग कर दी गई है।
06/30/2022 05:47 AM