Bhopal
गांधी मेडीकल कालेज में शुरू हुआ गामा कैमरा,कैंसर सहित अन्य रोगों की जांच और उपचार में मिलेगी मदद:
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
गांधी मेडीकल कालेज में गामा कैमरा मशीन से जांच प्रारंभ हो गई है । प्रदेश में गांधी मेडीकल कालेज ऐसा पहला अस्पताल है जहां गामा कैमरा मशीन लगी है । रेडीऐशन और एंकोलाजी विभाग के प्रोफेसर डॉ. एच.यू.गौरी ने बताया है कि इस कैमरे से अब कैंसर के अलावा थाइराइड, गुर्दा और हृदय रोग की जांच मरीजों को उपलब्ध हो सकेगी ।
प्रोफेसर डॉ. गौरी ने बताया कि गांधी चिकित्सा महाविद्यालय के रेडियोथैरेपी विभाग में स्थापित गामा कैमरा से मरीजों की जांच प्रारंभ की गई है । यह मशीन सोमवार से मरीजों की जांच के लिए शुरू हो चुकी है । इस मशीन से कैंसर पीड़ित मरीजों के बोनस्केन करने में काफी मदद मिलेगी । यह मशीन प्रदेश के शासकीय गांधी चिकित्सा महाविद्यालय में ही उपलब्ध है । इस मशीन से कैंसर के अलावा अन्य रोग जैसे थायराइड, गुर्दा रोग, हृदय सहित अन्य रोगों की जांच की जा सकती है । इस मशीन के पुन: प्रारंभ होने से मरीजों को गांधी चिकित्सा महाविद्यालय में काफी सुविधाएं मिल सकेंगी । इस मशीन से विभिन्न प्रकार की जांच करने में आसानी रहेगी और मरीजों को त्वरित गति से इलाज भी मिल सकेगा।
06/29/2022 07:32 AM