Bhopal
डेंगू - मलेरिया से बचाव सबकी जिम्मेदारी घर-घर सर्वे जारी - लोगों को दी जा रही बचाव की सलाह:
भोपाल।रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी निर्देशन एवं जिला मलेरिया अधिकारी के नेतृत्व में डेंगू एवं मलेरिया जनजागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत मलेरिया, नगर निगम और एम्बेड टीम ने संयुक्त रूप से लार्वा सर्वे व लार्वा विनिष्टिकरण की कार्यवाही की जा रही है।
टीम द्वारा जोन नम्बर- 3, वार्ड नम्बर -9, बागमुंशी हुसैन खां नूर, महल रोड़ में मलेरिया और नगर निगम की टीम ने क्षेत्र में लार्वा विनिष्टिकरण किया। टीम द्वारा घर-घर जाकर लोगों को समझाया। नागरिकों से पानी नहीं जमा होने दे, गमले का पानी एवं फिश पॉट का पानी नियमित बदलने के लिए अपील की।
तिवारी ने कहा कि डेंगू और मलेरिया से बचाव हम सबकी जिम्मेदारी है इसमें किसी भी प्रकार से लापरवाही नहीं होना चाहिए। बच्चों को फुल अस्तीन / फुल पेंट पहनाने के रखना चाहिए। डेंगू का मच्छश्र दिन के समय ज्यादा सक्रिय रहता है और तीन फिट की उचाई तक उड़ता है इसके लिए जरूरी है कि पैरो को ढककर रखा जाए। जिससे मच्छर से बचाव किया जा सके। इसके साथ ही घरों के आस-पास निगाह रखी जाए और कहीं भी पानी का जमाव नहीं होने दें घरों में कूलर, टायर, बर्तनों में एक सप्ताह से अधिक समय तक पानी का जमाव नहीं हो उसका पानी लगातार बदलते रहना चाहिए। रात में सोने के साथ मच्छरदानी का उपयोग अनिवार्य रूप से करें।
06/28/2022 04:41 AM