Bhopal
हबीबगंज पुलिस ने शातिर नकबजन व नकबजनी के जेवरात खरीदने वाले सुनार को किया गिरफ्तार:
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा भोपाल शहर जोन-1 मे हो रही नकबजनी के आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। इसी के अंतर्गत अरेरा काँलोनी मे चोरी की नियत से घुम रहे पूर्व नकबजन फईम उर्फ भैय्यु को हिरासत मे लेकर पुछताछ करने पर बताया कि उसके द्वारा थाना हबीबगंज, थाना टी.टी. नगर व थाना शाहपुरा क्षेत्र की कुल 8 नकबजनी की घटना करना स्वीकार किया व बताया कि इन घटनाओ मे चोरी किये गये जेवरात सुनार सेफउल्ल को बेचे गये है।
आरोपी के बतायेअनुसार सुनार सेफुउल्ल को हिरासत मे लेकर पुछताछ की जाने पर उसके द्वारा आरोपी फईम उर्फ भैय्यु से चोरी का मसरूका खरीदना स्वीकार किया गया। पुछताछ उपरांत उक्त दोनो आरोपियो से थाना हबीबगंज की 3, थाना टी.टी. नगर की 3 व थाना शाहपुरा की 2 कुल 8 नकबजनी की वारदातो का खुलासा कर आरोपियो के कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात कीमत लगभग 12.00 लाख रूपये जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। न्यायालय द्वारा आरोपियो का जेल वारंट जारी किया जाने से आरोपियो को केन्द्रीय जेल भोपाल मे दाखिल किया गया है।
आरोपी फईम उर्फ भैय्यु को पूर्व मे पुलिस थाना हनुमानगंज, अशोका गार्डन, एम.पी.नगर, जहांगीराबाद, गौतम नगर व गांधीनगर मे चोरी व नकबजनी के लगभग 2 दर्जन अपराधिक प्रकरण मे गिरफ्तार किया जा चुका है।
आरोपी शाम के समय काँलोनी मे मकान के बाहर का ताला लगा होने व मकान मे सेन्ट्रल लाँक होने की स्थिति मे मकान के अंदर की लाईट बंद होने व बाहर अखबार आदि पड़े होने से आरोपी यह समझकर कि उक्त मकान सूना है, वह मकान का ताला तोड़कर नकबजनी की घटना को अंजाम देता है। आरोपी नशे का आदी है जिस कारण वह घटना के समय नशे मे ही वारदात को अंजाम देता है। आरोपी घटना की अपना राज छिपाने व पुलिस से बचने के कारण घटना मे अपने साथ कोई अन्य साथी नही रखते हुये अकेले की वारदात को अंजाम देता है। चोरी के सामान को अपने परिचित सुनार को आधी कीमत पर बेच देता था।
06/27/2022 06:27 AM