Bhopal
भोपाल में पंचायतों के लिए 25 को मतदान मताधिकार का उपयोग अवश्य करें - अविनाश लवानिया:
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
भोपाल जिले की जनपद पंचायत फंदा और बैरसिया में आगामी 25 जून को त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतदान होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश लवानिया ने सभी मतदाताओं से बिना किसी लालच के भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की है।
कलेक्टर लवानिया ने सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र में प्रत्येक व्यक्ति के वोट का महत्व है, लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए सभी मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें।
कलेक्टर लवानिया ने सभी मतदाताओं से अपने निर्धारित मतदान केंद्र पर बिना किसी भय और लालच के स्वतंत्र और निष्पक्ष होकर मतदान करने की अपील की।
06/23/2022 04:25 PM