Bhopal
लगभग 1200 अधिकारी,कर्मचारियो ने केवल 7 घंटे की काम्बिंग गश्त में 601 वारंट कराये गये तामिल:
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
दिनांक 21 जून अपराधों पर नियंत्रण एव आगामी चुनाव के दौरान शान्ति व सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में स्थाई व गिरफ्तारी वारंटियों तथा फ़रार आरोपियों की धरपकड़ हेतु नगरीय पुलिस भोपाल के करीब 1200 अधिकारी
कर्मचारियों द्वारा बीती रात्रि 20-21 तथा 22 जून को कॉम्बिंग गश्त कराई गई। काम्बिंग गश्त से पूर्व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सचिन अतुलकर द्वारा समस्त स्टॉफ को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए एवं आरोपियों व वारंटियो की धरपकड़ हेतु प्रत्येक थानों में 5-5 टीमें बनाकर ईनामी व फ़रार आरोपियों की सूची देकर क्षेत्र में रवाना किया गया था।
कॉम्बिंग गश्त रात्रि लगभग 11:00 बजे से प्रारंभ की जाकर प्रातः करीब 5 बजे तक की गई। काम्बिंग गश्त के दौरान केवल 7 घण्टे के अंतराल में कुल 282 स्थाई वारंट एवं 297 गिरफ्तारी वारंट व 22 जमानतीय वारंट समेत कुल 601 वारंट की तामिली कराई गई, साथ ही लगभग 265 से अधिक हिस्ट्रीशीटर चेक किये गये। इससे पूर्व दिनांक 05 फरवरी 22 की रात्रि 268 स्थाई गिरफ्तारी वारंट एवं दिनांक 25 मार्च की रात्रि 511 स्थाई गिरफ़्तारी वारंट तामिल कराये गए थे।दरम्यानी रात्रि चलाये गए विशेष अभियान के दौरान पुलिस उपायुक्त जोन 1, 2, 3, 4 व क्राईम तथा उनके साथ समस्त अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त तथा समस्त थाना प्रभारी काम्बिंग गश्त के दौरान फ़ील्ड मे मौजूद रहे एवं लगातार मॉनीटरिंग करते रहे। कमिश्नरेट में तीन बार काम्बिंग गश्त के दौरान लगभग 1370 स्थाई व गिरफ़्तारी वारंट तामील कराये जा चुके हैं। उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा। स्थाई गिरफ्तारी वारंट की तामीली होने से उन न्यायालय लम्बित प्रकरण पड़े थे उन प्रकरणो का भी त्वरित निराकरण होकर पीड़ितो को न्याय मिल सकेगा। इन वारंटियो मे मर्डर, रेप, लूट, चेक बाऊंस, फ्रॉड जैसी इकोनोमिक सम्बंधित अपराधी भी हैं। उक्त अभियान से निश्चित रूप से आमजन पर सकारात्मक प्रभावी असर एवं अपराधियों मे पुलिस कानून का खौफ़ बढ़ेगा। आगामी दिनो मे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।
06/22/2022 04:51 AM