Bhopal
राहगीर से मोबाईल छीनने वाले अज्ञात आरोपियो को त्वरित कार्यवाही कर बागसेवनिया पुलिस ने किया गिरफ्तार।:
भोपाल।रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
दिनांक 14 जून को शाम के समय फरियादी करन नारखेड़े पिता वासुदेव नारखेड़े उम्र 29 साल बीयु के पिछले गेट से निकल कर साकेत नगर एम्स कि तरफ मोबाइल से बात करते हुये जा रहा था कि थोड़ी दूर चल कर एम्स के पास वाली रोड पर पहुँचा कि पीछे से एक बाईक पर तीन सवार लड़के आये और करन के मोबाइल को उसके हाथ से बाईक पर पीछे बैठे लड़के ने छीन लिया और बाईक से भाग गये ।
जिनकी धरपकड हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में विशेष टीम का गठन कर मोबाईल छिनने वाले आरोपी राहुल पंडित ,नीलेश कुशवाह,मनीष प्रसाद को पुलिस द्वारा गिरफ्तार गया ।
आरोपीयो के कब्जे से छीना गया मोटोरोला, ट्युलाईट ब्लु कलर 128जीबी जप्त किया गया । आरोपियो की पकडने हेतु डीसीपी महोदय जोन 2 द्वारा आरोपियों पर 5000 रुपये ईनाम घोषित किया गया। अपराध की विवेचना के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के सकुशल मार्गदर्शन में छीने गए मोबाईल के घटना स्थल के आसपास के लोगो से पुछताछ एवं तकनीकी संसाधनों की मदद से आरोपीयो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई ।
आरोपीयो से पूंछताँछ मे आरोपी राहुल पंडित व मनीष प्रसाद ने अपने 17 वर्षीय नाबालिग साथी के साथ अन्य मोबाईल चोरी की घटना को करना भी स्वीकार किया है । जिसका थाना बागसेवनिया मे अपराध क्रमांक 388.22 धारा 379 भादवि का पूर्व से पंजीबद्ध है । आरोपी मोटर साइकिल पर बैठ कर सूनी गलियों रोड के किनारे फोन पर बात करते हुए लोगो से मौका देखकर मोबाईल छीन कर भाग कर घटना को अंजाम देता है ।
06/17/2022 02:43 PM