Bhopal
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
किशोरी बालिकाओं हेतु पुलिस विभाग द्वारा आयोजित सृजन शिविर का शुभारंभ:
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
"सृजन शिविर" के नाम से आयोजित किशोर वर्ग की बालिकाएं जो विशेष रूप से ऐसी बस्तियों में रह रही है जहां पर उन्हें शिक्षा दीक्षा का पर्याप्त साधन व सपोर्ट उपलब्ध नहीं है। ऐसी बस्तियों की 110 बालिकाओं का प्रशिक्षण शिविर आज प्रारंभ किया गया।
थाना मिसरोद तथा थाना बागसेवनिया के क्षेत्र के समुदायिक पुलिस प्रयोजन के अंतर्गत उदय संस्थान के सहयोग से आयोजित बालिका संरक्षण व संवर्धन कार्यक्रम के अंतर्गत बालिकाओं के सर्वागीण विकास तथा उनकी सुरक्षा हेतु यह शिविर आयोजित किया गया, जिसमे सेल्फ डिफेन्स की ट्रेनिंग दी जायेगी। कानून तथा अधिकारों के संबंध मे परिपक्व बनाया जाएगा। केरियर काऊंसलिंग की जायेगी, जिससे आगे चल कर वे सुरक्षा बलों एवं अन्य केरियर के क्षेत्रों मे अपने आप को प्रभावी रुप से प्रमाणित कर सकेंगी। इस हेतु उन्हे फिजिकल ट्रेनिंग और साथ ही साथ कानून तथा सामान्य ज्ञान के प्रशिक्षण भी प्रदान किये जायेंगे।
बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए यह योजना मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा संचालित है, जिसके अन्तर्गत ऐसी बालिकाएं जो समाज के कमजोर वर्गों व गरीब परिवारों से संबंधित है उन्हे विशेष रूप से प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर उन्हे प्रशिक्षित किया जा रहा है । भविष्य मे ये बालिकाएं अपनी बस्तियों मे, अपने रिहायशी क्षेत्रों मे एक परिवर्तन लाकर महिला सशक्तिकरण मे आगे अपना योगदान दें सकें तथा भविष्य में पुलिसबल मे व अन्य सेवा क्षेत्रों मे भी अपना केरियर बना सकें इस हेतु भी उन्हे प्रेरित किया जा रहा है ताकि वे एक प्रभावी व्यक्तित्व का विकास कर सकें। महिला सशक्तिकरण मे अपना योगदान दें सकें। अपने क्षेत्रों मे सुरक्षा का माहौल विकसित कर सकें तथा एक जिम्मेदार नागरिक बन सकें।
प्रशिक्षण शिविर का हरी झंडी देकर उद्घाटन किया गया, जिसमें पुलिस उपायुक्त मुख्यालय विनीत कपूर, पुलिस उपायुक्त जोन 2 श्रद्धा तिवारी एव्ं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ऋचा चौबे विशेष रूप से उपस्थित रहे तथा पुलिस लाईन भोपाल के अधिकारियो ने इन्हे प्रशिक्षण देने की कार्ययोजना भी बताई गई।
06/15/2022 01:26 PM


















