Bhopal
एम.पी. नगर पुलिस ने नकली टोनर/कार्टेज बेंचने वालों पर मारा छापा:
भोपाल।रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
घटना क्रम इस प्रकार है दिनांक 9 जून को कंसलटेंसी इंडिया नई दिल्ली के ऑपरेशन मैनेजर हरीराम शर्मा ने थाना एम.पी. नगर को सूचना दी कि श्रृष्टि कॉम्पलेक्स जोन 01 में स्थित सांई इन्फोटेक नामक दुकानदार तथा थद्दाराम कॉम्पलेक्स जोन 01 में स्थित कम्प्यूटर होम्स नामक दुकानदार द्वारा केनन कंपनी के नकली टोनर/कार्टेज बेंचे जा रहे है । जिसकी सचूना तस्दीक पर थाना एम.पी. नगर टीम द्वारा करवाई की जाने पर सूचना सही पाई गई ।
दोनों दुकानों पर पुलिस द्वारा छापेमारी की गई करीब 45,000 रुपये के 8 नकली टोनर/कार्टेज जप्त किये गए।
तथा दुकानों पर मिले माल में केनन के टोनर को कंपनी के अधिकृत अधिकारी द्वारा चैक किया गया जो नकली पाये गये । दोनों दुकानदार संचालकों के विरुद्ध पुलिस द्वारा कॉपी राईट एक्ट के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है । आरोपी दुकानदारों के विरुद्ध थाना एम.पी. नगर में कॉपी राईट एक्ट 1957 की धारा 63,65 के तहत कायम कर विवेचना की जा रही है।
06/10/2022 04:40 AM