Bhopal
पुलिस स्टूडेंट इंटर्नशिप’’ योजना लागू होने पर स्टूडेंट ने साईबर अपराध एवं महिला व बाल सुरक्षा हेतु लोगों को जागरूक किया।:
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
'’पुलिस स्टूडेंट इंटर्नशिप’’ योजना के अंतर्गत सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देते हुए भोपाल पुलिस ने आज स्टूडेंट इंटर्नशिप का पहला दिवस लागू किया। इसके अंतर्गत राजीव गांधी प्रोद्योगिकी विष्वविद्यालय (RGPV), जागरण लेकसिटी यूनीवर्सिटी (JLU) एवं भोपाल स्कूल ऑफ सोशल साइंस (BSSS) एवं अन्य संस्थाओ से स्टूडेंट ने सर्वप्रथम एक दिवसीय प्रशिक्षण में भाग लिया।
इसके उपरांत RGPV के वाइस चांसलर प्रोफेसर सुनील कुमार ने स्टूडेंट को संबोधित किया और कहा कि किस तरह से जिम्मेदार नागरिक बन करके राष्ट्रहित में कार्य करना चाहिए, इस संबंध में मर्गदर्शन दिया और किस तरह से पुलिस के साथ जनसामान्य की समस्याओं को समझकर जनसेवा के क्षेत्र में और नागरिक सुरक्षा के क्षेत्र में स्टूडेंट भाग ले सकते हैं, इस संबंध में जानकारी दी। RGPV के इस कार्यक्रम में वाइस चांसलर प्रोफेसर सुनील कुमार उपस्थित थे, साथ की एडीसीपी हेडक्वार्टर विनीत कपूर एवं डीसीपी क्राइम/साईबर अमित सिंह भी उपस्थित थे।
इसके उपरांत लगभग 200 छात्रों ने डीबी माॅल में जाकर जन सामान्य में सुरक्षा का संदेश देने के लिये तथा साईबर सुरक्षा एवं महिला व बच्चों की सुरक्षा के संबंध में सर्वे कार्य किया। सर्वे कार्य के बाद एक जन सभा आयोजित की गई, जिसमें एडि. डीसीपी ऋचा चौबे, एसीपी निधी सक्सेना, एसीपी अजय मिश्रा एवं इंस्पेक्टर आशीष भट्टाचार्य ने सभी स्टूडेंट्स को संबोधित किया और साथ ही जन सामान्य जो मार्केट में आए थे उन्हें भी नागरिक सुरक्षा, साईबर सुरक्षा तथा महिला एवं बाल सूरक्षा के संबंध में जानकारी दी तथा जन सामान्य के प्रश्नों का उत्तर भी दिया।
इसके साथ ही पुलिस की हेल्पलाइन एवं साईबर क्राईम से जूड़ी हेल्पलाईन से अवगत कराया गया एवं पम्पलेट भी बांटे गये। इस सर्वे का विश्लेषण कर डाटा एनालिसिस के माध्यम से स्टूडेंट को इंटर्नशिप योजना में भी कार्य करने के लिए डेटा एनालिसिस कर साईबर अपराध एवं महिला व बाल सुरक्षा और क्या करना चाहिये। पब्लिक डिमांड का एनालिसिस भी स्टूडेंट करेंगे। ये आज प्रथम दिवस में स्टूडेंट इंटर्नशिप योजना का धरातल पर लागू होने का प्रथम दिवस था, जो प्रभावी रूप से संपादित हुआ।
06/01/2022 05:02 PM