Bhopal
हबीबगंज पुलिस ने शातिर वाहन चोर किया गिरफ्तार, आरोपी से वाहन चोरी के दो प्रकरण का खुलासा:
भोपाल।रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
घटना का विवरण इस प्रकार है कि 31मई को वाहन चैकिंग के दौरान 7 नम्बर चौराहा पर एक काले रंग की बिना नंबर की टीवीएस अपाचे मोटर सायकल से एक संदेही व्यक्ति को रोका जिसने पुछताछ मे अपना नाम मीशम उर्फ मेशम अली पिता नासिर अली उम्र 29 वर्ष नि. म.नं. 130 कासिम मस्जिद के पीछे अमन काँलोनी करौंद भोपाल बताया।
संदेही से मोटर सायकल के कागजात पुछे जाने पर उसने बताया कि उसने मोटर सायकल को लगभग 5 -6 दिन पूर्व यूनियन बैंक के पास अरेरा कालोनी से चोरी किया है। उक्त टीवीएस अपाचे मोटर सायकल थाना हाजा के अप.क्रं. 282/22 धारा 379 भा.द.वि. से संबधित होने से मोटरसायकल को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
इसके अलावा आरोपी द्वारा 11मई को अप.क्रं. 255/22 धारा 379 भा.द.वि. से संबधित एक्टिवा क्रमाक MP-04-SS-6988, 10 नम्बर मार्केट से चोरी करना स्वीकार करना स्वीकार किया है। आरोपी पूर्व मे वर्ष 2017 मे थाना भिवंडी शहर, जिला ठाणे(महाराष्ट्र) चैन स्नेचिंग के दो अपराधिक प्रकरण मे गिरफ्तार किया जा चुका है।
06/01/2022 05:01 PM