Bhopal
सरकारी नौकरी देने के नाम पर ठगी करने वाला क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में,तीन से पांच लाख रु.में देता था नियुक्ति पत्र: आरोपी के साथ और भी लोगो की मिली भगत होने की सम्भावना पुलिस कर रही हैं जाँच ।
भोपाल।रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
घटना इस प्रकार से है दिनांक 20 मई को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की कोटरा सुल्तानाबाद कमला नगर भोपाल में स्थित पाण्डेय बॉयज होस्टल को चलाने वाला आशू कुमार लोगों से नौकरी लगाने के नाम पर फर्जी सील साईन वाले दस्तावेज तैयार करके लोगों से पैसा लेकर धोखाधडी का काम करता है । पाण्डेय बॉयज होस्टल के आफिस में फर्जी दस्तावेज रखे हैं सूचना पर मौके पर पहुचने पर सूचना सही पायी गयी।
सूचना पर से अप.क्रमांक 85/22 धारा 420,467,468,471,472 भा.द.वि.का कायम कर विवेचना में लिया गया । मामले की गम्भीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में क्राइमब्रांच द्वारा फर्जी दस्तावेज बनाकर नियुक्ति करने वाले पर कार्यवाही करने हेतु टीम का गठन किया गया आरोपी आशु कुमार पिता प्रभाकर कुमार सिंह उम्र 28 साल निवासी मकान नं 10 पांडे बायज होस्टल कोटरा सुल्तानाबाद कमला नगर भोपाल मिला जिसे घटना के संबंध में बारीकी से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया की वह स्वयं के कम्प्यूटर सिस्टम से फर्जी तरीके से लेटर हेड तैयार कर लोगो से पैसे लेकर फर्जी नौकरी लगाने के फर्जी आदेश बनाकर लोगो से पैसे लेता था।
आरोपी से घटना स्थल से जिसके आफिस दौरान आशु कुमार के आफिस से अधिष्ठाता शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दतिया म प्र. के लेटर हेड पर विभिन्न पदों की नियुक्ति संबंधी आदेश, साक्षात्कार हेतु उपस्थित होने के पत्र, नियुक्ति प्रमाण पत्र, फर्जी आई कार्ड्स जिनमें अधिष्ठाता शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दतिया म प्र. की सील लगी हुई सीलें , 2 रजिस्टर व एक कंप्यूटर से निकल प्रिंट की सूची, 2 डेस्कटाप कंप्यूटर, मिले हैं। पूछताछ जारी हैं और भी बड़े मामलो का खुलासा होने की संभावना हैं ।
आरोपी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दतिया में पियुन पद, लोवर ग्रेड क्लर्क के पद, ड्रायवर पद, लाइब्रेयिन पद, सफाई कर्मी पद, लेब अटेंडेंट के पद, हेतु चयनित उम्मीदवार के लिए फर्जी नियुक्ति आदेश, साक्षात्कार हेतु पत्र एवं नियुक्त प्रमाण पत्र बनाकर शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दतिया के नाम से लोगो के साथ ठगी करता था । आरोपियो द्वारा निम्न पदो पर नियुक्ति का आश्वासन दिया जाता था।
05/30/2022 02:24 PM