Bhopal
थाना एम.पी.नगर पुलिस ने वाहन चोर गिरफ़्तार कर 2 दो पहिया वाहन किया बरामद।:
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
आये दिन वाहन चोरी की घटनाएं घटित होने पर पुलिस थाना एम. पी. नगर द्वारा वरिष्ठ अधिकारी के निर्देशन पर टीम गठित की गई थी। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक संदिग्ध लड़का प्रेस कॉम्लेक्स चौराहे पर मोटरसाईकल बेचने की फिराक में खड़ा है। ऐसा लग रहा है कि वह लड़का चोरी की मोटर साईकिल बेच रहा है। सूचना पर थाना एम. पी. नगर की टीम को प्रेस कॉम्लेक्स चौराहे एक लडका काले रंग की मोटर साईकिल हीरो होण्डा एनएसजी एमपी04 MT 8849 के साथ खड़ा मिला जो पुलिस को देखकर भागने लगा उसे पकड़ा गया। तथा पूछताछ करने पर एमपी04 MT 8849 एमपीनगर जोन-2 एक अन्य एक्टिवा क्र MP04 SH 1692 भी एमपीनगर जोन 1 से चोरी करना स्वीकार किया तथा छुपाकर रखे स्थान से बरामद कराया गया । अपराध क्र-188/2022 धारा 379 भादवि में चोरी गयी एक्टिवा व 191/2022 धारा 379 भादवि में चोरी गयी हीरो होण्डा एनएसजी ज़ब्त की गयी
05/30/2022 02:23 PM