Bhopal
कार्यालय पुलिस उपायुक्त जोन 3 द्वारा शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया:
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
पुलिस उपायुक्त जोन-3 रियाज इकबाल द्वारा सभी मदों की शिकयतों की समीक्षा की गई। समीक्ष के दौरान थानों में बहुतायत संख्या में शिकायतें पायी गई। लंबित शिकायतों की जांच हेतु मई माह में शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पंडाल लगाकर टेबल कुर्सी एवं स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था की गई। शिविर में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-3 एवं समस्त सहायक पुलिस आयुक्त जोन 3, थाना प्रभारी एवं समस्त थाना के विवेचक उपस्थित रहें। सभी 9 थानों में एक-एक दिन का शिविर लगाया गया। शिविर के दिन थाना प्रभारीयों द्वारा निम्नलिखित बिन्दुओं का पालन किया गया।
शिविर के दौरान माननीय आयोग, पुलिस मुख्यालय, वरिष्ठ कार्यालय, सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई, अन्य कार्यालय एवं इस कार्यालय में प्राप्त समस्त शिकायतों का निराकरण किया गया। सब से ज़्यादा थाना शाहजानाबाद द्वारा 46, हनुमानगंज द्वारा 50, गौतम नगर द्वारा 29 शिकायतों का निराकरण एक ही दिन में किया गया।
शिविर में उपस्थित लोगो को महिला एवं बाल अपराधों तथा उनके बचाव के संबंध में हेल्पलाइन डायल 100, महिला हेल्पलाइन 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की जानकारी दी गई।
आवेदकों एंव अनावेदकों को पूर्व में नोटिस देकर एक ही समय पर बुलाया गया, समस्या का तत्काल निराकरण किया गया। जिन शिकायतों में अपराध की कायमी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही आवयश्यक है, उनमें शिकायतों की प्रकृति के अनुसार उसी दिनांक में ही कार्यवाही की गई। आगे भी हर महीने इस प्रकार के शिविर का आयोजन जोन 3 के थानों में किया जायेगा।
05/28/2022 10:13 AM