Bhopal
कोलार रोड पुलिस ने गिरफ्तार किये दो शातिर नकबजन, चोरी की कुल 75000 रू का सामान किया बरामद:
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
अपराधियो की तलाश के दौरान मिली जानकारी के अनुसार आरोपी जिस हुलिये के बताए जा रहे थे। इस आधार पर व अन्य जानकारी के आधार पर आरोपियो की पहचान सूरज मेडा तथा बबलू सरकार व गुड्डू सरकार के रूप मे हुई बाद आरोपीयों की तलाश के दौरान आरोपी सूरज मेडा व बबलू सरकार बंजारी दशहरा मैदान मे मिले ।
दोनों आरोपीयों सूरज पिता संभू मेडा उम्र 19 साल निवासी सांवला किराना स्टोर के पास न्यू अंबेडकर नगर कोलार रोड भोपाल का तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम बबलू उर्फ पंकज सरकार पिता उत्तम सरकार बंगाली निवासी न्यू अंबेडकर नगर भोपाल इन दोनों से पूछताछ के दौरान करीब 2 माह पहले सर्वजन कालोनी के एक मकान का ताला तोडकर एक जोड सोने का कान टाप्स, एक जोड चांदी का पायल,एक इंटेक्स कंपनी की एलईडी टीव्ही तथा नगदी रूपये चोरी करना स्वीकार किया।
इस संबंध में थाना कोलार रोड भोपाल मे अपराध क्रमांक 234/22 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध होना पाया गया तथा पुनः बारिकी से पूछताछ करने पर आरोपीयों ने लगभग 45 दिन पहले अन्य साथी गुड्डू सरकार के साथ मिलकर रायपिंक सिटी कोलार रोड भोपाल के एक मकान का ताला तोडकर दो जोड सोने का बाला, एक सोने का पेंडल , एक मोबाईल तथा नगदी रूपये चोरी करना स्वीकार किया जिस संबंध में थाना कोलार रोड भोपाल मे अपराध क्रमांक 299/22 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध होना पाया गया । आरोपी सूरज मेडा ने पुनः पूछताछ मे 5 दिन पहले एक मोबाईल रेड मी कंपनी का दानिश कुंज के मकान से चोरी करना स्वीकार किया आरोपी सूरज मेडा के कब्जे से अप.क्रमांक 445/22 धारा 380 भादवि मे चोरी गया मोबाईल रेड मी कंपनी का बरामद किया गया तथा दोनों आरोपी सूरज मेडा तथा बबलू उर्फ पंकज सरकार द्वारा बताये अनुसार आरोपीयों के घर से अप.क्रमांक 234/22 धारा 457,380 भादवि एवं अप.क्रमांक 299/22 धारा 457,380 भादवि में चोरी गये सोने चांदी के गहने एक जोड सोने के कान के टाप्स , एक जोड सोने की बाले , एक जोड सोने की बाली , एक सोने मंगलसूत्र का पेंडल , एक जोड चांदी की पायल बरामद की आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीनो आरोपी आपस मे रिश्तेदार है अन्य आरोपी गुड्डू सरकार की तलाश जारी है।
05/26/2022 03:13 PM