Bhopal
क्राइम ब्रांच की सटोरियों पर लगातार कार्यवाही ,3 सटोरिये धराये, लाखों के हिसाब की सट्टा पर्ची व नगदी जप्त:
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
थाना क्राइम ब्रांच की एक टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की इन्द्रा नगर सुलभ काम्पलेक्स के पीछे खम्बे की रोशनी मे कुछ लोग रुपयो का दाव लगाकर सट्टा लिख रहे है । सूचना पर टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दबिश दी गई क्राइम ब्रांच की दबिश से सट्टा लिखवाने एवं सट्टा लिख रहे लोगों में हड़कंप मच गया इसी दौरान सट्टा लिखाने वाले व्यक्ति तथा सट्टे का मुख्य सरगना भैय्या कचरा अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया । सट्टा लिख रहे फीरोज खान पिता असालत खांन उम्र 38 साल निवासी मुबीन भाई का किराये का मकान शीतला माता मंदिर के पास इद्रा नगर टीला जमालपुरा भोपाल तथा शब्बीर खान पिता अब्दुल शफीक उम्र 38 साल निवासी म.न 7 गली नं. 1 कमाली मंदिर के पास घोडा नक्कास हनुमानगंज भोपाल एवं तीसरा आरोपी सलमान खान पिता महफूज खान उम्र 25 साल निवासी आशाराम चक्की के पास विनोद भाई का किराने का मकान इन्दा नगर टीलामालपुरा भोपाल को पकडा जिनके पास सट्टा अंक लिखी सट्टा पर्चिया एव नगदी 15400 रुपये व सट्टा अंक लिखी पर्ची जिनमें लाखों रु का हिसाब लिखा हुआ जप्त किया गया । आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया ।
तीनों आरोपियों ने पूछताछ पर बताया कि वे तीनों भैय्या कचरा के लिए 300 रु प्रति दिन के हिसाब से सट्टा लिखने का काम करते हैं । थाना क्राइम ब्रांच भोपाल में फिरोज, शब्बीर खान, सलमान खान व फरार आरोपी भैय्या कचरा के विरुद्ध सट्टा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
05/26/2022 10:42 AM