Bhopal
अकील खान पर दमोह के साथ पूरे प्रदेश और देश को गर्व है: सांसद प्रह्लाद पटेल:
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा के लिए तैनात दमोह के जाबाज बीएसएफ जवान अकील खान शहीद हो गए। उनकी पार्थिव देह मंगलवार को विशेष विमान से भोपाल लाई गई। यहां केंद्रीय जल शक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्यमंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर सलामी दी।
शहीद अकील खान का कल दमोह में सैनिक सम्मान से अंतिम संस्कार किया जाएगा। जम्मू कश्मीर के अनंतनाग की काजीकुड चौकी में शहीद हुए दमोह के बहादुर बेटे बीएसएफ के जवान अकील खान की पार्थिव देह विशेष विमान से भोपाल लाई गई। विमानतल पर बीएसएफ के जवानों ने सलामी दी, इसके उपरांत शहीद अकील खान की पार्थिव देह को सड़क मार्ग से दमोह के लिए रवाना किया गया जहां उनका कल सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अकील खान दमोह का बहादुर बेटा था जम्मू कश्मीर मैं अनंतनाग काफी संवेदनशील क्षेत्र इस क्षेत्र में मुस्तैदी से ड्यूटी करने वाले सभी जांबाज जवानों को मैं दमोह का सांसद होने के नाते सलाम करता हूं।
05/25/2022 04:19 AM