Bhopal
क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर अधिकारी बनकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के सरगना सहित 5 को हरियाणा से पकड़ा गया:
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
सायबर क्राईम ब्रान्च जिला भोपाल की टीम द्वारा एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का कस्टमर केयर अधिकारी बनकर 99,928 रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के सरगना सहित 5 आरोपियों को गुरुग्राम हरियाणा से किया गिरफ्तार।
दिनांक 7 अप्रैल को रोशन वर्मा निवासी भोपाल के द्वारा सायबर क्राइम में लिखित शिकायत आवेदन दिया था कि 5 अप्रेल को एक मोबाइल नंबर से एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर अधिकारी का फोन आया और क्रेडिट कार्ड के रिवार्ड पाइंट रिडीम करने के नाम पर फरियादी से क्रेडिट कार्ड की जानकारी लेकर 99,928 रुपये की धोखाधडी की गई शिकायत आवेदन में आये तथ्यों एवं प्राप्त तकनीकि जानकारी के आधार पर बैंक खाता एवं धोखाधडी में उपयोग किये गये मोबाइल नंबरों के उपयोगकर्ताओं के विरूद्ध अपराध क्रमांक 64/2022 धारा 420 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी कमल सैनी लोगों को एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर अधिकारी बनकर कॉल करता था तथा फरियादी से कॉल पर प्राप्त कार्ड की जानकारी को वॉलेट में ट्रांसफर करने हेतु सह आरोपी दिनेश मीना को प्रदाय करता था जो फरियादी के क्रेडिट कार्ड से रुपये फर्जी तरीके से तैयार किये गये वॉलेट में ट्रांसफर कर लेता था आरोपी वॉलेट में प्राप्त रुपयों को तत्काल सह आरोपी धोरव के द्वारा उपयोग किये जाने वाले किराये के बैंक खातों में ट्रांसफर कर लेते थे रुपये बैंक खाते में आने पर सह आरोपी धोरव तत्काल रुपयों को एटीएम से निकाल लेता था एवं शेष राशि सह आरोपी अविनाश कश्यप के बैंक खाते में ट्रांसफर कर देता था। सायबर क्राइम जिला भोपाल की टीम द्वारा अपराध दर्ज करने के पश्चात त्वरित कार्यवाही कर तकनीकि एनालिसिस से प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर गुरुग्राम से कॉल सेंटर संचालित करने वाले गिरोह के सरगना सहित कुल 5 आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया है एवं आरोपीयों से अपराध में प्रयुक्त 17 मोबाइल फोन, 36 सिम कार्ड एवं 15 एटीएम कार्ड जप्त किये गये है।
आरोपियों से इस विषय में पूछताछ की जा रही है।
05/23/2022 03:51 PM